gtag('config', 'UA-178504858-1'); तेज रफ्तार बालू लदा टीपर अनियंत्रित होकर पलटा ,बाल बाल बचे सवार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

तेज रफ्तार बालू लदा टीपर अनियंत्रित होकर पलटा ,बाल बाल बचे सवार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जाबर -पिपरडीह मार्ग पर एनएच 39 जाबर मोड़ से 100 मीटर अंदर बीती रात 1 बजे एक बालू लदा टीपर पलट गया जिससे गाड़ी पर लदा बालू खेत मे बिखर गया ,यह तो गनीमत था कि गाड़ी पर सवार चालक बाल बाल बच गया| बीती रात्रि 12 से एनजीटी के नियम लागू हो जाने से जाबर पिपरडीह मार्ग पर टीपरों की आवाजाही बढ़ गयी थी पूरी रात अवैध बालू ढ़ोया गया |एक ही रात्रि ज्यादा से ज्यादा बालू ढ़ो लेने के फिराक में जुटे दर्जनों टीपर तेज गति से फर्राटे भर रहे थे और नदी से दनादन पोकलेन से बालू लोड कर आ रहे है ,इसी दरमियान रात्रि 1 बजे बालू लदा एक टीपर संपर्क मार्ग छोड़ कर गढ्ढ़े में पलट गई|

सूत्र बताते है कि रात्रि बारह बजे के बाद दर्जनों टीपर बालू नदी से अवैध ढ़ो ली गयी और टीपर पलट जाने से अवैध खनन कारस्तानी जगजाहिर हो गयी| साइट के आड़ में अभी भी कनहर नदी के पिपरडीह साइट से अवैध बालू लोडिंग की फिराक में कतिपय लोग लगे हुए है | ग्रामीणों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर नदी किनारे सुरक्षा खाई खुदवाए जाने की मांग की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close