दुद्धी : तहसील समाधान दिवस पर 142 मामले आए,9 मौके पर ही और चार मामले टीम भेजकर किए गए निस्तारण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। शनिवार को तहसील समाधान दिवस पर अपर जिला अधिकारी सहदेव मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुना। तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में विभिन्न समस्याओं से युक्त 142 शिकायतें प्रार्थना पत्र आया। जिसमें 9 मामले को मौके पर निस्तारित किया गया तथा चार मामले को टीम भेजकर निस्तारित किया गया।

अपर जिला अधिकारी ने कहा कि जनता की तमाम समस्याएं आ रहे हैं, संबंधित अधिकारी आम जनता की शिकायतें प्रार्थना पत्रों पर गंभीरता से ध्यान देकर मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। जिससे आम जनता को पुनः फिर दोबारा तहसील समाधान दिवस पर आना ना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप जिला अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी के अलावा कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
