चलती बाइक पर बैठी महिला का चेन खिंचने का प्रयास, गिरकर महिला घायल जिला अस्पताल रेफर।

सोनभद्र-सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिला अपने आप मे एक ऐसा शान्त जगह के रूप में जाना जाता था जहां की लोगो की जिंदगी कमाते – खाते आराम से बीत जाती थी। लेकिन अब शायद शान्त जिला सोनभद्र अब नही रह गया। बताते चलें शनिवार के शाम लगभग 5 बजे ओबरा ताने में तैनात सिपाही अमित यादव अपनी पत्नी का इलाज कराकर राबर्ट्सगंज से ओबरा के तरफ जा रहे थे तभी चोपन प्रितनगर पहुँचते ही बाइक सवार चोर गिरोह ने साइड से महिला के गले से चैन छीनने का प्रयास किया जो महिला ने तेज से शोर की और बाइक से निचे गिर पड़ी और सिर पर गम्भीर चोट आ गई। वही महिला के पति सिपाही ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह बाइक सवार चोर गिरोह बाईक लेकर फरार हो गये। महिला की हालत बिगड़ता देख महिला को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहाँ पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर अभय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर ज़िला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया ।अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस विभाग के लोग ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी इस घटना को लेकर लोगों मे काफी भय का माहौल ब्याप्त है वहीँ लोगों ने इस घटना पर टकटकी लगी हुई है कि अपने आप पर बीती इस वारदात पर पुलिस जांच में क्या क्या और कबतक कार्यवाही करती हैं ,या फिर आये दिन की तरह यह चोरी का सिलसिला जारी रहता हैं।