मुख्य समाचार
सोनभद्र : सड़क हादसे में बाइक सवार दो होमगार्ड की मौत।

डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
- चोपन सोनभद्र थाना क्षेत्र के सोन पुल लगभग 5:00 बजे की घटना।
- 2 होमगार्ड की मौके पर ही मौत।कार सवार मौके से फरार।
- मृतक होमगार्ड ओबरा से ड्यूटी कर घर जा रहे थे।

दीनानाथ पुत्र आदित्य राम उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी महुआ कला मारकुंडी व लालमणि पुत्र रामदास उम्र 45 वर्ष निवासी कोटिया अदलगंज
बताया जा रहा है।

स्थानीय पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
