दुद्धी – शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर की खण्ड शिक्षा अधिकारी से शिष्टाचार भेंट, मिला आश्वासन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। ब्लॉक संसाधन दुद्धी के शिक्षकों का संयुक्त रूप से प्रतिनिधिमंडल खण्ड शिक्षा अधिकारी, दुद्धी से बीआरसी में शिष्टाचार भेंट की व शिक्षकों ने अपनी समस्याएं गिनायीं।मुख्य समस्याओं में विद्यालय में खराब जलापूर्ति व हैंडपंपों के रिबोर,दिव्यांग शौचालय में ग्राम प्रधानों की जवाबदेही तय हो,प्रोन्नति में वरिष्ठता सूची आदि महत्वपूर्ण बातें रखी गईं।खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने तत्काल मोबाइल व लिखित पत्रों के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवम् संबंधित ग्राम प्रधानों से तत्काल वार्ता भी की।उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की हर उचित समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।

साथ ही विद्यालयी विकास व शैक्षिक गुणवत्ता के लिए उन्होंने शिक्षकों से सहयोग की भी अपील की।इस अवसर पर सर्वश्री सुनील पाण्डेय,सदानंद मिश्र,जितेंद्र चौबे,भोलानाथ,पुष्पराज सिंह,श्रुतिसागर मिश्र,अरुण राय,बिहारी लाल,उज्ज्वल मौर्य,अविनाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।