वन कर्मियों संग ग्राम वन समिति के लोगो ने पौध रोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प।

- पंचायत सदस्यों की भागीदारी से रोपे गए पौधो को बचाने में मिलेगा मदद।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के गोविंदपुर
वन प्रभाग रेणुकूट के बघाड़ू रेंज क्षेत्र स्थित कर्री के कपार्टमेंट एक और दो में मंगलवार को रेंजर रूप सिंह ने निर्देशन में वन कर्मियों के साथ ग्राम वन समिति के अध्यक्ष और सदस्यो के साथ पंचायत सदस्यों ने सामूहिक रूप से तीन सौ इमारती पौधो का रोपण किया साथ ही उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया।

समिति के अध्यक्ष रामचंद्र और दीप चंद ने बताया कि रोपे गए पौधो को पशुओं और आग से बचाने का काम सामुदायिक रूप से किया जाएगा।केवल वन विभाग के भरोसे नही छोड़ेंगे।सभी ने संकल्प लिया कि जंगल को बचाने कि जिमेवरी हम ग्रामीणों की है जिसका लाभ हम पशु चराकर ,ज्लावनी लाकर लेते है।साथ ही पर्यावरण का लाभ हम सबको मिलता है।

राम चंद्र ने बताया की बनवासी सेवा आश्रम में प्रशिक्षण लेने के बाद हम लोगो ने गांव वालो से मिल कर लगभग दस करोड़ का जंगल खड़ा किया है जिसकी रखवाली गांव के लोग और चरवाहे करते है।हम लोग उसी तर्ज पर रोपित पौधो को बचाएंगे। मौके पर वन रक्षक सत्यनारायण,रामप्रसाद , अमृत लाल, जवाहर,हृदयनारायण,रानाप्रताप, राधिका, फुल कुंवर,मीना देवी, मनीष आदि उपस्थित रहे।