सेवा समर्पण संस्थान के तत्वाधान में स्वास्थ्य मेला दुद्धी में 223 मरीजों का हुआ उपचार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सेवा कुंज आश्रम चपकी / सेवा समर्पण संस्थान के तत्वाधान में पंचदेव मंदिर परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, स्वास्थ्य मेला में निःशुल्क 223 मरीजों का उपचार एवं दवा वितरण किया गया, स्वास्थ्य मेला में बी एच यू से आए वरिष्ठ चिकित्सक अजय पांडेय, डॉक्टर मीनू, डॉक्टर इच्छीता शर्मा, डॉक्टर दिव्या मिश्रा, डॉ राहुल, डॉक्टर शिवम आदि चिकित्सकों का दस्ता मौके पर मौजूद रहा।

स्वास्थ्य मेला का लाभ स्थानीय लोगों द्वारा चार करा कर लिया गया, जिसमें महिलाओं की उपस्थिति ज्यादा देखी गई, स्वास्थ्य मेला के संयोजन में सहयोगी अभय सिंह, अमरनाथ जयसवाल, पीयूष कुमार अग्रहरी, मोनू सिंह आदि रहे।
