बरसात आते ही खाद की किल्लत, सागोबांध में रात्रि में लैंपस खुलने पर कालाबाजारी का आरोप।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे सागोबांध में सोमवार रात्रि को करीब 8:00 बजे लैंपस सचिव का आदमी द्वारा गोदाम खोला गया तो इसे देख ग्रामीण ख़फ़ा हो गए । रात लैम्प्स खोले जाने पर उन्हें खाद कालाबाजारी का शक हुआ, जिसके बाद वे लैंपस में ताला बंद करके बभनी पुलिस को फोन कर दिया । मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बभनी पुलिस पहुंचकर सचिव के आदमी को पूछताछ हेतु थाने ले गई।बाद में लैंपस सचिव रामाशंकर यादव को भी पूछताछ हेतु थाना बुलाया गया । ग्रामीणों की माने तो अभी एक हफ्ता से गोदाम में करीब 100 बोरी डीएपी खाद है और किसान डीएपी हेतु परेशान है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता, अशोक खरवार, शिव मूरत, धरमजीत, विजय, दयाशंकर सहित 50 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में खाद कालाबाजारी की पूरी संभावना थी मगर ग्रामीणों के आने से हो नहीं पाया । अब देखना है कि पुलिस पूछताछ के बाद क्या कदम उठाती है।वहीं इस संबंध में सचिव रामाशंकर यादव का कहना है कि गोदाम का चाबी मेरे पास ही रहता है उदय कुमार के पास केवल ऑफिस का चाबी रहता है। वह किरबिल से आ रहा था और शौच करने हेतु ऑफिस खोला था।