रोड पर राख गिरने से ग्रामीण परेशान, किया प्रदर्शन।

म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

म्योरपुर विकास खण्ड के किरविल ग्राम पंचायत के जायसवाल बस्ती तथा चौराहे पर परियोजनाओं से निकली राख गिरने से दुकानदार, यात्री, ग्रामीण हलकान हो रहे है। कस्बा के दुकानदार पिंकी खान ने बताया कि एनटीपीसी रिहन्द से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ओवर लोड राख लेकर हाइवा इस रास्ते से गुजरते है , आज किसी कारणवश एक हाइवा ड्रावर द्वारा करीब पांच सौ फीट के करीब राख जायसवाल बस्ती व चौराहे के सामने गिरा दिया गया। जिससे दुकानदारी करने में काफी समस्या हो रही है ,राख उड़ने के कारण ग्राहक दुकान में नही आ रहे है। रह रह कर तेज हवा चलने के कारण राख सीधा नाक मुह में चला जा रहा है, जिस कारण सांस लेने में समस्या हो रही है।

ग्रामीणों की माने तो प्रतिदिन ओवर लोड ट्रको का संचालन हो रहा है जो जांच की स्थिति मे जगह जगह इसे गिरा देते है, चालको द्वारा कभी किरविल,म्योरपुर, नधिरा, रासपहरि,आश्रम मोड़ पर राख गिरा दिया जाता है। ग्रामीण शशिकांत,अभिषेक कुमार,अजय कुमार,धर्मेंद्र,आनंद कुमार,लक्ष्मीनारायण,आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द ओवर लोड राख के परिवहन को बन्द किये जाने की मांग की है।
