सोनभद्र : बस कंडक्टर से लूटकांड में चार और गिरफ्तारी हुई, अभी भी 3 लोगों को पुलिस कर रही तलाश।

- 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 7910 रुपये बरामद।
सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। बीते महीने जून में सुखन्दन प्रजापति पुत्र रामलाल प्रजापति निवासी हरिहरपुर, थाना सरई, जनपद सिंगरौली (म0प्र0) द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दी गयी कि समय सुबह लगभग 04.00 बजे जब वह अपनी बस संख्या CG10 G 1465 को लेकर मारकुण्डी घाटी के पहले टोल प्लाजा के करीब 500 मीटर आगे बस से उतरे थे कि उसी समय कुछ अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर मेरे जेब में रखे भाड़े का 79,300 रुपये तथा मेरे पर्स में आधार कार्ड, एटीएम, पैनकार्ड, लाइसेंस, वोटर आइडी व 1400 रूपये थे को लूट लिया गया । उक्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 407/2022 धारा 395/412 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त घटना मे संलिप्त वांछित अभियुक्तों को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.07.2022 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वीर लोरिक पत्थर इको प्वाइंट लोढ़ी के पास से लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण में से कुल 04 नफर वांछित अभियुक्तगण 01. जयप्रकाश पुत्र हुलेश्वर, उम्र लगभग 30 वर्ष 02. फूलचन्द पुत्र हिरितलाल, उम्र लगभग 45 वर्ष, 03. अटल पुत्र राजकुमार, उम्र लगभग 22 वर्ष एवं 04. शिवचन्द पुत्र रामसुभग , उम्र लगभग 23 वर्ष समस्त निवासीगण घसिया बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को पकड़ लिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की जामा तलाशी में चारों व्यक्तियों से कुल 7910 रुपये बरामद किया गया । उक्त लूट की घटना में अभी कुल 03 नफर अभियुक्तगण वांछित हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
पिछली खबर यहां पढ़े –
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः
1. जयप्रकाश पुत्र हुलेश्वर, निवासी घसिया बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 30 वर्ष ।
2. फूलचन्द पुत्र हिरितलाल, घसिया बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 45 वर्ष ।
3. अटल पुत्र राजकुमार, घसिया बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष ।
4. शिवचन्द पुत्र रामसुभग, घसिया बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 23 वर्ष ।
सबसे बरामदगी का विवरणः
1. अभियुक्त फूलचन्द के कब्जे से कुल 2760 रुपये ।
2. अभियुक्त जयप्रकाश के कब्जे से कुल 200 रुपये ।
3. अभियुक्त शिवचन्द के कब्जे से कुल 1650 रुपये ।
4. अभियुक्त अटल के कब्जे से कुल 1500 रुपये ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
1. प्र0नि0 श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी सदर अस्पताल, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 छेदी सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. का0 हरिओम यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
5. का0 शिवचन्द पटेल, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
6. का0 रमेश गौड़, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।