मुख्य समाचार
बभनी पुलिस ने सुपचुआ निवासी व्यक्ति को 01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार।

सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी
बभनी सोनभद्र।थाना बभनी पुलिस द्वारा नधिरा विद्युत स्टेशन के पास से 01 नफर अभियुक्त हीरा सिंह पुत्र रामसुभग निवासी सुपचुआ, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 01 किलो 1200 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल –
1- उ0नि0 श्री राम सिंहासन शर्मा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
2- आरक्षी भरत यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
3- आरक्षी अक्षय यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।
4- आरक्षी सुमित पाठक, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।