Sonbhadra News :जनपदीय पुलिस फ्रॉड कॉल,ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम से बचने हेतु जगह -जगह घूम कर लोगो को कर रही जागरूक।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपदीय पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्कूल/कॉलेज तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आम जनमानस को जागरुक किया गया ।
इस दौरान थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा शहजादा इण्टर कॉलेज रामगढ़ में, थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा हाथीनाला तिराहे पर, थाना रायपुर पुलिस द्वारा खलियारी बाजार में तथा इसी प्रकार जनपदीय पुलिस के विभिन्न थाना/चौकी पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक किया गया ।
जागरुकता अभियान के अन्तर्गत साइबर अपराध जैसे- सीम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड, लॉटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, OLX के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय सुझाये गये तथा जागरुकता सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किया गया ।
इसे भी पढ़ें –
संपादकीय – “आपको ऐसा क्यों लगता है कि सिर्फ एक फोन कॉल से आप लखपति बन सकते हैं?”