राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के समक्ष 12 शिकायती प्रार्थना पत्र दुद्धी तहसील सभागार में आए।

- घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न जमीन संबंधी विवाद की जन सुनवाई हुई।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह द्वारा महिला अधिकारों के संरक्षण पर आधारित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जनसुनवाई की गई।
जिसमें कार्यस्थल पर छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न से संरक्षण का अधिकार, पुरुषों के समान पारिश्रमिक का अधिकार, यौन उत्पीड़न की पीड़िता का नाम सार्वजनिक ना होने का अधिकार, पति अथवा रिश्तेदारों के खिलाफ घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, कामकाजी महिलाओं को मातृत्व संबंधी लाभ का अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार, रात में गिरफ्तार ना होने का अधिकार आदि संवैधानिक अधिकारों से संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित जनसुनवाई में 12 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े।
जिसको गंभीरतापूर्वक राज्य महिला आयोग के सदस्य अनीता सिंह द्वारा सुना गया, जिसमें प्रमुख रुप से घरेलू हिंसा,जमीन संबंधी विवाद आदि की सुनवाई उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा, तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, महिला थाना प्रभारी संतु सरोज, बाल संरक्षण इकाई से शेषमणि दुबे, अरुण कुमार चौधरी, नीतू सिंह, साधना मिश्रा, एबीएसए महेंद्र सिंह मौर्य, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र कुमार सिंह, सीडीपीओ अरुण कुमार यादव, ग्राम प्रधान मुन्नालाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार इक्का, एडवोकेट नीतीश मिश्रा, आशा मिश्रा, अजय कुमार, ओम प्रकाश, पुनीत चौबे आदि लोग उपस्थित रहे, तहसील सभागार से ग्राम खजुरी जिला विधिक सेवा कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग के सदस्य पहुंची l
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के समय पाई गई खामियों को दूर करने आदि को लेकर आख्या तलब की गई l