म्योरपुर : आरंगपानी गांव के वृद्ध का शव जुर्रा जंगल में पेड़ से लटकता मिला, 5 दिनों से था लापता।

म्योरपुर / सोनभद्र – आशीष गुप्ता / पंकज सिंह – सोन प्रभात
म्योरपुर थाना अंतर्गत आरंगपानी ग्राम निवासी रामदास उम्र लगभग 65 वर्ष बीते 4-5 दिनों से लापता था। बीते दिनों में परिजनों ने रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर ढूंढने का पूर्ण प्रयास किया परंतु कही पता नही चला।
रामदास के पुत्र जंग बहादुर ने पुलिस को दिए लिखित सूचना में बताया कि गाय, बकरी चराने वाले कुछ लोगो द्वारा बताया गया कि एक शव जंगल में पलास के पेड़ से लटका हुआ है जो कि लगभग चार – पांच दिन से शव लटका हुआ ऐसा लग रहा है। मौके पर जाकर जीर्ण – शीर्ण अवस्था में शव देखकर पहचान लापता रामदास के रूप में हुई।
म्योरपुर पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दी।