अमृत सरोवर पर लगे पौधे उखाड़े जाने से नाराज ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन।

सोनभद्र – सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य
जहां एक तरफ सीएम योगी वृक्षारोपण कर पर्यवारण को संतुलित करने का काम कर रहे हैं वहीं उन्हीं के पार्टी के एक नेता इस अभियान को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। मामला है विकास खंड नगवां के गोटिबाँध गांव का जहां विशेष अभियान के तहत बृहद बृक्षारोपण अभियान चलाकर अमृत सरोवर तालाब के भीटे पर बीते मंगलवार को पौधे रोपित किये गए थे और बुद्धवार को गांव के एक व्यक्ति द्वारा उन पौधों को उखाड़कर फेक दिया गया था। उक्त मामले से नाराज ग्रामीण गुरुवार को इसकी शिकायत लेकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्रामीणों ने भाजपा नेता के विरुद्ध प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।

शिकायती पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान संदीप जायसवाल ने बताया कि गत मंगलवार को अमृत सरोवर तालाब के भीटे पर वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कराया गया था लेकिन बुधवार को भाजपा नेता मौके पर पहुँचे और मजदूरों को गाली गलौज देते हुए पौधे को उखाड़ने लगे। मना करने पर भाजपा नेता उक्त जमीन को अपना बताते हुए देख लेने की धमकी देने लगे। जबकि क्षेत्रीय लेखपाल ने नापी कर आराजी नं0 240 रकबा 0.0820 हे0 भूमि तालाब के नाम से खतौनी में दर्ज होना बताया था जिसके बाद ही उक्त भूमि पर पौधरोपण कराया गया था।

ग्राम प्रधान ने बताया कि बुधवार को इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल व उसकी तरफ से सरईगढ़ चौकी में भाजपा नेता के विरुद्ध अमृत सरोबर के तहत किये गए पौधरोपण को उखाड़ कर फेंक देने और उसके मोबाइल नम्बर से लेखपाल के साथ गाली-गलौज करने को लेकर एक तहरीर भी दिया गया लेकिन पुलिस द्वारा तहरीर न लेकर मौखिक रूप से मामले को सलटाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान दिलीप, प्रभु, शारदा, सुगवंती, विजय, धारी मुसहर, तेतरी, हीरा केशरी, दुलारे मुसहर, जमुना मुसहर, उमेश, गिरजा, रामसखी मुसहर, प्रेम मुसहर, धनुष मुसहर, देवनारायण, गीता, जोखनी समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।