gtag('config', 'UA-178504858-1'); जनपद सिंगरौली में निकाय चुनाव सम्पन्न, 52.6 प्रतिशत रहा मतदान, सबके अपने जीत के दावे। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जनपद सिंगरौली में निकाय चुनाव सम्पन्न, 52.6 प्रतिशत रहा मतदान, सबके अपने जीत के दावे।

  • शांति पूर्वक हुआ मतदान।

कोई बोतल दे गया,
कोई मुर्गा दाम!!
डालूं किसको वोट मैं,
भूला पलटू राम!!

विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

लो जी शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हो गए, न कोई शरारत न कोई मार पीट,हमारा जनपद सिंगरौली पिछड़ा हुआ है तो क्या हुआ? हम मत अधिकार का महत्व भली भांति समझते है। न ही किसी ने दारू बांटी और न ही पैसा। मजे की बात यह भी है सभी प्रत्याशी भी साधु स्वभाव के ही है किसी ने किसी के ऊपर धांधली और न ही पैसा दारू बांटने का आरोप लगाया। जबकि अनेक लाभार्थियों ने बताया कि पैसे की खूब बरसात हुई है, हमारे मित्र पलटूराम जी जो कि चुनाव कला के विशेषज्ञ माने जाते है से जब पूछा किसको?? याद नहीं साहिब तीन दिन से पी रहे है सभी ने कुछ न कुछ दिया ही था सो एन मौके पर भूल ही गया किस पर ठोकना है,बस ठोक दिया। कुछ कड़कती धूप, और बदले हुए मतदान केंद्र तथा घर घर पर्ची न पहुंचना भी कम वोटिंग का कारण रहा। बिजली विभाग ने भी अपना दैनिक कार्य सुचारू रखा अर्थात हलकान करता रहा।

पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद पर पहली बार देखने को मिला कहीं कोई जब्ती नही,शायद पुलिस का खौफ ही रहा होगा अदृश्य तरीके से ही वितरण कार्य सम्पन्न हो गया। कुल मिलाकर शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हुए, प्रशासन ने भी चैन की सांस ली। अधिकारियों द्वारा दिन भर नगर में चक्रमण होता रहा। मतदान कर्मियो द्वारा उपयोग में लाई गई ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पचोर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। आगामी 17 जुलाई को पार्षद एवम महापौर के लिए विजयी प्रत्याशी की घोषणा हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close