मुख्य समाचार
विश्वासघात धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|कोतवाली पुलिस ने आज विश्वास घात के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|
एसआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि कादल गांव के निवासी अनूप मौर्या पुत्र अमरजीत ने गांव के धर्मदेव से 21000 रुपये प्रति माह के दर पर ट्रैक्टर चलवाने के लिए लिया था और अनूप ने ना तो ट्रैक्टर का तय माहवारी दिया और ट्रैक्टर भी हड़प लिया| पुलिस ने मुकदमा संख्या 66/ 22 के तहत आईपीसी 406 के तहत अभियोग दर्ज किया था , आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|