मुख्य समाचार
दुद्धी : गिरेंद्र सिंह सिविल जज / मजिस्ट्रेट जूनियर डिवीजन नें पदभार ग्रहण किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सिविल जज / मजिस्ट्रेट जूनियर डिवीजन दुद्धी का पदभार माननीय गिरेंद्र सिंह ने गत दिनों ग्रहण किया, नवागत मुंसिफ मजिस्ट्रेट का फिरोजाबाद से दुद्धी आगमन हुआ है, 2018 बैच के न्याय प्रिय अधिकारी बताए जा रहे हैं, इससे पूर्व रंजीत कुमार जायसवाल इस पद पर रहे, जिन का स्थानांतरण सीतापुर उत्तर प्रदेश हुआ है।

नवागत मुंसिफ मजिस्ट्रेट के आगमन को लेकर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने माननीय मजिस्ट्रेट के आगमन पर विद्वान समस्त अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।