gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी -: तहसील दिवस का आगाज हुआ,  57 शिकायती प्रार्थना पत्र आये ,2 का मौके पर हुआ निस्तारण। - सोन प्रभात लाइव
आम मुद्देमुख्य समाचार

दुद्धी -: तहसील दिवस का आगाज हुआ,  57 शिकायती प्रार्थना पत्र आये ,2 का मौके पर हुआ निस्तारण।

Story Highlights

  • Duddhi-: Tehsil Day started, 57 complaint applications were received, 2 disposed off on the spot.
  • 6 मामलों के लिये टीम बनाकर जांच का निर्देश। 

– जितेंद्र चंद्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र में आज अनलॉक के दौरान पहली बार तहसील दिवस का आगाज हुआ। जिसमें कुल 57 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े,  मौके पर दो शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया और 6 शिकायती प्रार्थना पत्र का टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया गया।

तहसील दिवस के मौके पर अपर जिला अधिकारी सोनभद्र योगेंद्र बहादुर सिंह एवं तहसीलदार दुद्धी बृजेश वर्मा , नायब तहसीलदार दुद्धी सूर्यबली मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र का सुनवाई किया गया। लंबे समय के बाद तहसील दिवस के आयोजन से आम आदमी के न्याय पाने की उम्मीद की किरण के रूप में देखा जा रहा

वैश्विक महामारी कोरोना के बीच पहली तहसील दिवस का आयोजन सोशल डिस्टेन्स के साथ हुआ। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्भाले प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह , एसआई संतोष कुमार सिंह, शमशाद खान सहित पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close