क्षेत्रीय वन अधिकारी बघाडू रूप सिंह नें वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत राजकीय हाई स्कूल दिघुल में वृक्षारोपण किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- बाल वन एवं खाद्य वन के तहत छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण में लिया हिस्सा।

दुद्धी सोनभद्र तहसील के बघाडू वन रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी रूप सिंह के नेतृत्व में राजकीय हाई स्कूल ग्राम दिघुल दुद्धी सोनभद्र में वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण जन आंदोलन बाल वन एवं खाद्य वन के तहत पौधे का रोपण प्रकृति को सुरक्षित करने के लिए शासन के निर्देश पर छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, वृक्षों के संरक्षण को लेकर वन क्षेत्राधिकारी ने संकल्प दिलाया,प्रकृति के बीच मानव का संबंध युगो युगो से है जिसे संरक्षित करने पर जोर देने की बात अपने उद्बोधन में कहीं, एक ओर जहां पर शासन द्वारा वृक्षारोपण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है वहां पर कतिपय लोग इसके वृक्षों के संरक्षण के प्रति सजग नहीं है, जिसे गंभीरता से समझना होगा, पौधारोपण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्र, सत्यनारायण कनौजिया, अमरेंद्र कुमार,आनंद गौतम, संदीप सिंह, राघवेंद्र जयसवाल, ग्राम प्रधान जगत नारायण आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय वनाधिकारी बघाडू, वन दरोगा छोटेलाल, बंधु राम, सादिक हुसैन आदि द्वारा किया गया।
