दुद्धी – अवैध प्राइवेट अस्पताल संचालकों के खिलाफ जांच के लिए टीम राज्य महिला आयोग सदस्य अनीता सिंह के निर्देश पर गठित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र जनपद अंतर्गत अवैध रूप से संचालित प्राइवेट अस्पताल संचालकों के खिलाफ चिकित्सक की फर्जी डिग्री लगाकर सर्जरी एवं उपचार करने की आये दिन शिकायत और समाचार पत्रों में सुर्खियों कों संज्ञान में लेकर राज्य महिला आयोग के सदस्य अनीता सिंह नें दुद्धी भ्रमण के दौरान गत दिनों हर्ष हॉस्पिटल एसडीएम दुद्धी, सीओ प्रदीप कुमार चंदेल आदि के साथ पहुंची थी और मौके पर अस्पताल के चिकित्सक को अनुपस्थित पाए जाने आदि को गंभीता से संज्ञान लिया,साथ ही उप जिलाधिकारी दुद्धी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन को टीम बनाकर जांच कर आख्या रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है,साथही प्राइवेट संचालकों के चिकित्सकों की वैद्य डिग्री की पड़ताल करने का निर्देश दिया है। ज्ञात कराना है कि गत दिनों “मौत के सौदागर बने अस्पताल संचालक ” नामक शीर्षक से विभा हॉस्पिटल दुद्धी की लापरवाही से एनीमिया की शिकार गर्भवती महिला की मौत प्रकरण को प्रमुखता से समाचार पत्र में प्रकाशित किया था और ऐसे अस्पताल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की शासन से मांग की गई थी। पूर्व में ग्राम बीडर प्राइवेट अस्पताल संचालक को हॉस्पिटल का संचालन बंद करने का निर्देश के बावजूद खुलेआम अस्पताल अभी भी संचालित हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी के सह पर अवैध रूप से अस्पताल का संचालन खुलेयाम किया जा रहा है जो गंभीर जांच का विषय है।