पानी की किल्लत – पीने के पानी के लिए आदिवासी ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

- नगवां ब्लाक क्षेत्र में दर्जनों ग्राम पंचायत आधे जून से ही टैंकर से पानी सप्लाई बंद।
- चुआड़ से पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण।
सोनभद्र- सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के अत्यंत नक्सल प्रभावित नगवां विकास खण्ड में अभी तक बरसात नहीं होने से पेयजल की किल्लत बरकरार है, ऐसे में देखा जाय तो नगवां ब्लाक क्षेत्र में दर्जनों ग्राम पंचायतों में पानी टैंकर से पानी सप्लाई बंद कर दिया गया है।
क्षेत्र में हैंडपंपों का हालात खराब है। कुछ बिगड़ा हुआ है तो अधिकतर सुख गया है उसमें पानी नहीं है।
बढ़ती पेयजल की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत कजियारी के तेनूडाही गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने गांव से एक किलोमीटर दूर पुराने चुआंड से पानी पीने पर विवश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान रामलाल जायसवाल से कहा गया लेकिन अभी तक टैंकर से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है और ना ही हैंडपंप की मरम्मत कराया गया है।
शुक्रवार को सुबह आदिवासी ग्रामीणों ने अपने गांव में पानी टंकी एवं हैंडपंप के सामने प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है और पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान के द्वारा अपशब्दों का भी प्रयोग किया जाता है।प्रदर्शन में लीलावती देवी, संतोषी देवी चंद्रावती देवी,परमशीला देवी, संतरा देवी,परमी देवी, राजेन्द्र सिंह, विकास शर्मा, आनन्द सिंह खरवार, राजकुमार, विट्टू शर्मा आदि मौजूद रहे।
इस संबंध में नगवां ग्राम प्रधान से सेलफोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन आउट आफ रेंज बताया।