मुख्य समाचार
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सम्पन्न हुई बकरीद की नमाज।

- अमन चैन के लिए बकरीद की नमाज की गई अदा।
म्योरपुर/सोनभद्र / पंकज सिंह – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर ,किरवानी व ,काचन के ईदगाह परिसर में रविवार सुबह 8:00 बजे बकरीद के मौके पर बड़े ही अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधु मौजूद रहे ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले लग बकरी ईद की बधाई दिया। मस्जिद के इमाम ने बताया कि भारत देश में अमन चैन के लिए बकरीद की नमाज अदा की गई है।

इस दौरान म्योरपुर सदर मोहम्मद अयूब सरफुद्दीन सिद्धकी नसीम अरमान गुलशेर अंसारी,सरफुद्दीन सिद्दीकी नवीन आदि भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था में म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी मैं फोर्स मौजूद रहे।
