चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जामा मस्जिद दुद्धी व ईदगाह मख्तब जब्बारिया में ईद उल अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

- एसडीएम दुद्धी,एडिशनल एसपी सोनभद्र, पुलिस उपाधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक दुद्धी आदि पुलिस के जवान मुस्तैदी से रहें मौजूद।
दुद्धी सोनभद्र ” ईद उल अजहा “की नमाज शांति और सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7:30 बजे ईदगाह मख्तब जब्बारिया स्कूल पर मुस्लिम धर्म के धर्मगुरु नसीर ए मिल्लत मौलाना नसीरुद्दीन के द्वारा सौहार्द के माहौल में अकीदत के साथ नमाज अदा कराई गई।

दूसरी नमाज प्रातः 8:00 जामा मस्जिद दुद्धी में अदा मौलाना समीमूल कादरी द्वारा कराई गई, नसीर ए मिल्लत व मौलाना कादरी नें मुल्क के तरक्की अमन चैन के दुआँ के बीच प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं करने व कुर्बानी का वीडियो सोशल साइट, वाट्सफ पर नहीं डालने,सड़क पर नमाज अदा नहीं करने, अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से तौबा करने एवं आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने की मुसलमानों से अपील किया।

तत्पश्चात कुर्बानी का सिलसिला नगर एवं आसपास क्षेत्रों में शुरू हुआ। एक दूसरे से गले मिलकर सौहार्द के बीच बकरीद के त्यौहार की शुभकामना दी गई। वहीं संवाददाता इब्राहिम खान द्वारा मिलजुलकर आपसी सद्भाव प्रेम के बीच हिंदू -मुस्लिम द्वारा दुद्धी परिक्षेत्र में त्यौहार मनाए जाने की बात कही गई।

साथ हीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी दिशानिर्देश का अक्षरसः पालन करने की बात बताई गई। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः से ही उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्रा, एडिशनल एसपी नक्सल सोनभद्र विजय कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी आशीष कुमार मिश्रा , कोतवाली दुद्धी प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, हाथीनाला थाना प्रभारी रविंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज दुद्धी संजय सिंह सहित पुलिस एवं पीएसी के जवान मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे। आसपास के क्षेत्रों में भी शांति पूर्वक त्यौहार मनाए जाने की जानकारी मिली हैं।
इस मौके पर इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी के सचिव फतेह मोहम्मद खान, उप सचिव सरफराज, उपाध्यक्ष रिजवान अहमद, मुख्तार अंसारी कोषाध्यक्ष मेराज अहमद, एवं आदिल खान,कलीमुल्ला खान,कल्लन खान,डॉक्टर इश्लामूल हुदा, राफे खान, सेराज खान आदि नमाज के दौरान मौके पर मौजूद रहे।