चोपन पुलिस ने तस्करी हेतु ले जाये जा रहे गोवंश के साथ 3 को किया गिरफ्तार, 1 पिकअप और 6 गोवंश बरामद।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य / अनिल अग्रहरि
सोनभद्र। जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.07.2022 को थाना चोपन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तस्करी हेतु ले जा रहे एक अदद पिकअप वाहन UP 64 AT 5037 से कुल 06 राशि गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया गया तथा मौके से 03 नफर अभियुक्तगण 1. रईस पुत्र कोदु मियां निवासी ग्राम बज मरवा, थाना खरौदी, जनपद गढ़वा (झारखंड) 2. राजेश बियार पुत्र सुरेंद्र बियार 3 इंद्रजीत गुप्ता पुत्र मथुरा गुप्ता निवासीगण बोदार, थाना कोन, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-167/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।

- बरामदगी का विवरण-
- 06 राशि गोवंश ।
- एक अदद पिकअप UP 64 AT 5037 ।