केवाल गांव में ग्रामीणों के द्वारा प्रधान एवं सेक्रेटरी पर स्क्रैप सरिया रात्रि में बेचने को लगाया आरोप।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- ग्रामीणों ने 407 किलो स्क्रैप सरिया मौके पर तौलते हुए पकड़ा।
दुद्धी सोनभद्र के विंढमगंज विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल मे पुराना बना हुआ पंचायत भवन जो कि जर्जर स्थिति में था जिसके कारण उसे तोड़ कर के पुनः नया निर्माण कराया जा रहा है और उसमे से निकले हुए मैटेरियल जैसे स्क्रैप सरिया को प्रधान और सेक्रेटरी के द्वारा मिलकर बेचा जा रहा है। हरनाथ यादव निवासी ग्राम केवाल एवं सतेश यादव के द्वारा और वहां के कई ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान व सेक्रेटरी अरुण यादव पर पुराने मटेरियल को बेचने का आरोप लगाया और ग्रामीणों ने बताया कि बीते रात्रि शनिवार के रात में प्रधान के द्वारा जो पंचायत भवन से निकला हुआ सरिया था उसको रात्रि में चोरी चुपके से बेचने का काम किया जा रहा था।

लोगो ने बताया कि हम लोगों को कुछ लोगों के द्वारा रात्रि लगभग 9:30 बजे सूचना मिला के प्रधान के द्वारा सरिया को बेचा जा रहा है तो हम लोग मौके पर पहुंच कर के उसे रंगे हाथ पकड़ा और रोका गया और हरनाथ यादव के द्वारा 112 डायल करके प्रशासन को बुलाया गया और जब प्रशासन की टीम आई तो कबाड़ा वाले से जब पूछताछ किया तो अपना नाम विश्वनाथ राम पुत्र कोदू राम निवासी घिवही ने बताया कि हम प्रधान जी से ₹27 प्रति किलो के हिसाब से 407 किलो खरीदें है लेकिन ग्रामीणों ने तौले हुवे मॉल को मौके पर लेजाने से रोका और आए हुए 112 के पुलिस प्रशासन टीम ने कहा कि यह मामला विकास खंड के अंतर्गत आता है यह सम्बन्धित विभाग का काम है जब ऊपर से कोई आदेश आएगा तब हम इनके ऊपर कुछ कार्रवाई कर सकते हैं।

वर्तमान प्रधान के द्वारा सरकारी संपत्ति को बेचकर नुकसान पहुंचाने का जो काम कर रहे हैं वह सरासर गलत है प्रधान के कुछ दबंग लोगों के द्वारा इस तरह का कार्य को रात्रि के समय अंजाम दिया जा रहा है। जब गांव के प्रधान से सेल फोन के माध्यम से बात किया गया तो प्रधान ने कहा कि यह दूसरे के खेत में रखा हुआ था जिसको उस व्यक्ति ने हटाने को कहा तो उसे हटवा रहे थे और कहा कि ये बेचना ही है हमको चाहे नीलामी से बेचे चाहे ऐसे लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह काम अंधेरे मे क्यो किया जा रहा है और प्रधान को बिना नीलामी का या बिना आदेश के बेचने का अधिकार नहीं है, हरनाथ यादव और ग्रामीण जनता ने कहा कि इस बात को हम सब संबंधित अधिकारियों तक लिखित प्रार्थना पत्र देने की बात कही इस मौके पर मौजूद लोगों में हरनाथ यादव, सतेश कुमार यादव, बालेश्वर प्रसाद, राम केश्वर यादव, फागूराम, संतोष कुमार एडवोकेट, विजय सिंह, संजय यादव, एवं अन्य ग्रामीण लोग वहां पर इकट्ठा थे।