gtag('config', 'UA-178504858-1'); रक्षा सूत्र दिवस विशेष -: सोनभद्र पुलिस अधीक्षक का संदेश ''सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा'' - देखें वीडियो बाइट। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

रक्षा सूत्र दिवस विशेष -: सोनभद्र पुलिस अधीक्षक का संदेश ”सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा” – देखें वीडियो बाइट।

सोनभद्र – सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य /आशीष गुप्ता

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक (SP) आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में आज जिले के अनेकों थाने, चौकी, कोतवाली में साइकिल, लैम्प का वितरण जरूरतमंद और चुने गए छात्राओं में किया गया।

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नक्सल को भाइयों शब्द से उद्बोधन करते हुए कहा कि आत्म समर्पण कर एक समाज मे अच्छी जिंदगी उन्हें मिल रही है। और उन्होंने नक्सली कार्यो में लिप्त लोगों से अपेक्षा की वे समर्पण करें। साथ ही नक्सलवाद को जिले में कम भी बताया। जिले से क्राइम दर कम हो हेतु सोनभद्र पुलिस सभी नीतियां अपना रही है।

देखें विडिओ –

साथ ही उन्होंने जिले को सन्देश देते हुए कहा कि- सोनभद्र जनपद में वैसे तो हर साल रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है वहां भाई की मान मर्यादा बनाए रखने बनाए रखने का बहन भी संकल्प लेती है। लेकिन सोनभद्र पुलिस ने आज रक्षाबंधन का त्यौहार जिस अंदाज में मनाया वह जनपद के लिए बेमिसाल रहा।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव की पहल पर जनपद के समस्त स्थानों पर आज रक्षा सूत्र संकल्प का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर पूर्व में नक्सली रहे तमाम हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने राखी बांधी और नक्सलियों ने पुलिस को राखी बांधी दोनों ने एक दूसरे की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कई थानों पर तमाम छात्र छात्राओं को राखी बांधी व पुलिसकर्मियों ने भी उनसे राखी बंधवाई कई प्रतिभावान छात्र छात्राओं को इस अवसर पर साइकिल सोलर लालटेन भी वितरित की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा की हमारे विभाग का मुख्य उद्देश्य ही है सुरक्षा आपकी व संकल्प हमारा है।

– आशीष श्रीवास्तव ( सोनभद्र पुलिस अधीक्षक)

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close