डीजीएमएस के डायरेक्टर ने किया खनन क्षेत्र का निरीक्षण।

डाला – अनिल कुमार अग्रहरि / सोनभद्र / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खान सुरक्षा निदेशालय वाराणसी परिक्षेत्र के डायरेक्टर एसएस प्रसाद द्वारा मंगलवार को खदानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डायरेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बिल्ली खनन क्षेत्र के ईशाना कंस्ट्रक्शन, बालाजी स्टोन सहित अन्य नए स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र की जांच की गई। वही डाला क्षेत्र में चल रही लीज खदानों का भी निरीक्षण कर उनके बेंच व हाइट तथा सुरक्षा मानकों की जांच डायरेक्टर द्वारा की गई। कई खदानों पर श्री प्रसाद द्वारा सुरक्षा मानकों की हो रही अनदेखी पर नाराजगी भी जताई गई। खान सुरक्षा निदेशालय की टीम के आने की सूचना मिलते ही पूरे खनन क्षेत्र में खनन कार्य बंद करा दिया गया था। इसे लेकर सुबह से ही अफरा-तफरी मची हुई थी। हालांकि कुछ चल रही खदानों का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात डायरेक्टर द्वारा उनकी फोटो भी ली गई है। मौके पर खदानों से संबंधित सरफेस प्लान आदि की जांच भी की गई।