नई आस – “बेवजह लंबित मुकदमे का बार और बेंच के बीच समन्वय स्थापित कर शीघ्र होगा निस्तारण” – गिरेंद्र सिंह सिविल जज / मजिस्ट्रेट जूनियर डिवीजन

- लगभग 20 हजार लंबित मुकदमों का बोझ होगा कम।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन में नवागत सिविल जज / मजिस्ट्रेट जूनियर डिवीजन माननीय गिरेन्द्र सिंह के सम्मान में दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित समारोह में माननीय जज ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्वान अधिवक्ताओं के सहयोग से बार और बेंच के बीच समन्वय स्थापित कर बेवजह लंबित लगभग 20 हजार मुकदमों का शीघ्र निस्तारण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, साथ ही अधिवक्ताओं से मुकदमों का बोझ कम करने के लिए सहयोग मांगा।

लोक हित में कानून के दायरे में न्याय का पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया l लगभग 1 हजार किलोमीटर दूर फिरोजाबाद से दुद्धी आने के बाद अधिवक्ताओं मिलकर आशान्वित होने की बात कही l उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में अधिवक्ताओं का सहयोग सराहनीय हैं, तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि जनजाति आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता को जज साहब के आने से न्याय मिलेगा, साथ ही वादकारियो के प्रार्थना पत्र में वास्तविकता का दर्शन अधिवक्ताओं द्वारा किए जाने पर जोर दिए जाने की बात कही जिससे न्याय समय पर वादकारी को मिल सके।

सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी नें नवागत मुंसिफ मजिस्ट्रेट के कदम पढ़ते ही अधिवक्ताओं में प्रसन्नता एवं हर्ष है और कार्य में तेजी आई है, दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट ने कहा कि बेवजह लंबित मुकदमे को खत्म किया जाए l कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर मुंसिफ मजिस्ट्रेट व उप जिला अधिकारी तहसीलदार दुद्धी आदि नें पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर किया l नवागत जज, एसडीएम व तहसीलदार दुद्धी का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट एवं दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव नें अधिवक्ताओं की ओर से अभिनंदन वंदन एवं स्वागत किया।

अभिनंदन कार्यक्रम का संचालन दुद्धी बार एसोसिएशन के सचिव उमेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

इस मौके पर प्रेमचंद यादव एडवोकेट, जवाहरलाल सिंह, कृष्ण कुमार अग्रहरि, विजय सिंह अग्रहरी एडवोकेट, कैलाश कुमार गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, कामेश्वर प्रसाद चौरसिया, राम दुलारे गुप्ता, सत्यनारायण यादव, राम जी पांडेय, मनोज कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार पांडेय, आशीष कुमार गुप्ता, पीयूष कुमार अग्रहरी, सहित सैकड़ों विद्वान अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे।