मुख्य समाचार
दुद्धी भाऊ राव देवरस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 13 और 18 को मौखिक परीक्षाएं, देखे पूरी खबर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| भाऊ राव देवरस पीजी कालेज दुद्धी की बीए प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान की मौखिक परीक्षा दिनांक 18/07/22 को प्रातः 10 बजे से होगी। बीकॉम तृतीय वर्ष की मौखिक परीक्षा दिनांक 13 / 07/ 2022 को प्रातः 10 बजे से होगी| संबंधित छात्र छात्राएं निर्धारित तिथि तथा समय पर उपस्थित होकर परीक्षा में अनिवार्य रूप से सम्मलित हों अन्यथा समस्त जिम्मेदारी स्वयं छात्र छात्रा की होगी|उक्त आशय की जानकारी कालेज के प्राचार्य ने दी है|