पर्यावरण की रक्षा सभी की नैतिक जिम्मेवारी – पारसनाथ पांडेय

म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात
म्योरपुर विकास खण्ड के किरबिल गांव में स्थित विद्या शिक्षा निकेतन कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को पर्यावरण की रक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ पांडेय ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने घर के आस-पास पौधा लगाकर उनका संरक्षण करेंगे, उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि पौधे ही पर्यावरण संतुलित करते हैं इनकी वजह से ही हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है जो जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है।

साथ ही पौधों से हमें बहुत सारे प्रकार के अन्य फायदे मिलते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने घर के आसपास के लोगों को जागरूक करें कि वे पेड़ों की कटान बिल्कुल न करें यदि इसी तरह से पेड़ों की कटान होती रही तो पृथ्वी से जीवन समाप्त हो जाएगा, इसलिए वर्तमान में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करके उनका संरक्षण करना जरूरी है तभी पृथ्वी पर जीवन बच सकता है। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक विद्याशंकर तिवारी, गोपाल सिंह, अजयपति तिवारी, अमिताभ मिश्र, लाल बहादुर, रेखा जायसवाल, मंजू, झुलईराम, रामध्यान समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।