अजब हाल: यहां सस्पेंशन के माह भर बाद ही मिल जाती है मलाईदार तैनाती।

- डेढ़ माह पूर्व सस्पेंड सचिव दीपक सिंह को दुद्धी मिल गयी तैनाती।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| पंचायत विभाग की कार्रवाई अजब प्रेम की गजब कहानी कहावत पर ठीक बैठती है | डेढ़ माह पूर्व करमा में तैनात सचिव दीपक सिंह को अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर सस्पेंड किया गया था , प्रधान का आरोप था कि यह विकास कार्यों के एवज में कमीशन मांगते है इस पर एसीएस ने जमकर फटकार लगाई थी और तुरंत प्रभाव से सचिव दीपक सिंह को सस्पेंड कर दिया था इससे पूर्व म्योरपुर ब्लॉक के कुलडोमरी में करोड़ो रूपये का सोलर लाइट खरीदने में वे काफी चर्चा में रहे थे| अब उस सस्पेंड व भ्रष्ट सचिव की तैनाती दुद्धी ब्लॉक में कर दी गयी है और चर्चा है कि धूमा में शौचालय घोटाला में सस्पेंड सेक्रटरी चांदनी गुप्ता के गांव को चार्ज दिया जा रहा हैं| ग्रामीणों ने कहा कि अच्छा है भ्रष्टाचार में पहले सचिव को सस्पेंड किया जाए फिर माह भर में उसका बहाल कर उससे भी मलाईदार पोस्ट पकड़ा दी जाए|ऐसे तो भ्रष्टाचारियों का और मन बढ़ जाए रहा है ,आरोप लगाया कि यह जिले के पंचायती राज विभाग के बड़े साहब के मिलीभगत से हो रहा है|और जब तक उनका तबादला यहां से नहीं होगा तब तक सोनभद्र के पंचायती विभाग में यही चलता रहेगा|