दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर प्रदर्शन।

- राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा।
- संघर्ष समिति के लोगों ने निकाला जुलूस।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों और अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कीl संघर्ष समिति के महासचिव तथा सिविल बार संघ के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि 10 को से जिला बनाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन संघर्ष समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है उसके बावजूद सरकार प्रदेश की आंख मूंदकर पड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले चुनाव में वादा किया था लेकिन दूसरी बार सरकार बनने के बाद में सरकार अपनी वादा भूल गई जिससे लोगों में नाराजगी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैl कहा कि अगर शीघ्र ही सरकार जिला बनाए जाने की मांग को लेकर गंभीर नहीं हुई तो आने वाले समय में संघर्ष समिति अपना आंदोलन तेज कर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगाl दुद्धी बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडे ने कहा कि जिले से संबंधित कार्य के लिए लोगों को डेढ़ सौ किलोमीटर का सफर करना पड़ता है अगर काम नहीं हुआ तो वापस आना पड़ता है आने जाने को लेकर 300 किलोमीटर हो जाता है उसके बाद भी सरकार आम जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है अभी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुद्धी आए हुए थे उन्होंने आम जनता से कहा था दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक को जीत आओगे ना तो भीड़ भरी आम जनता ने कहा कि प्रत्याशी और प्रत्याशी जीत भी गए विधानसभा पहुंच भी गए सरकार भी बन गई उसके बावजूद भी जिला मुख्यालय के नाम पर मुख्यमंत्री के स्वर कड़े केकड़े ही हैंl उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला से संबंधित मांग को लेकर भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखेंगेl पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासी गरीब लोगों को न्यायालय या जिलाधिकारी से संबंधित मुकदमों के पैरवी के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है सुबह जाता है फिर रात में लोग लौट पाते हैं यहां के न्यायालय से पिपरी अनपरा थानों के आईपीसी के मुकदमे भी जिला मुख्यालय पर सुनाई होती है जो यहां के जनता के लिए बहुत बड़ा नाइंसाफी है उन्होंने कहा कि अगर सारे समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं होता है तो संघर्ष समिति के लोग और अधिवक्ता आंदोलन के लिए मुखर होंगे जिसके जिम्मेदारी शासन की होगीl इसके पूर्व अधिवक्ताओं और संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला बनाए जाने की मांग को लेकर कचहरी परिसर से जुलूस निकाला जो तालाब रोड होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचा वहां पहुंचकर संघर्ष समिति के लोगों ने जमकर नारेबाजी किया तथा उप राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा को सौंपा इस मौके पर प्रेमचंद यादव उदय लाल मौर्या सत नारायण यादव पीयूष अग्रहरी आशीष गुप्ता राकेश रेनू अग्रहरी मनोज आजाद जीवन राम चंद्रवंशी प्रेमचंद गुप्ता संतोष कुमार टंडन अमरावती देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।