gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी-: संकट मोचन मंदिर पर 501 दीपों का दीपदान किया गया । - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी-: संकट मोचन मंदिर पर 501 दीपों का दीपदान किया गया ।

दुद्धी- सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी ,सोनभद्र। आज विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में 501 दीपों का दान अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के भूमि पूजन के अवसर पर बड़े ही हर्ष और उल्लास के माहौल में संकट मोचन हनुमान मंदिर , व मां काली मंदिर , शिवाला मंदिर, पंचदेव मंदिरों पर दीपों का दान किया गया गया।

आस्था का जनसैलाब दीपोत्सव के रूप में देखने को मिला जय श्री राम के नारों से मंदिर परिसर एवं आसपास का वातावरण मानो अयोध्या का भाव का दर्शन करा रहा हो ।

रामनगर में बबलू कश्यप ,राजू शर्मा ,सोनू विकास आदि राम सेना ने घूम घूम कर प्रसाद बांटे।

दुद्धी में लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई और राम भक्त पर यह उक्ति चरितार्थ होती है – ” राम काज किन्हें बिनु ,मोहि कहां विश्राम “ जब जब धर्म और आस्था की बात आती है विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल , हर-पल सनातन संस्कृति के साथ हिमालय की पहाड़ सरीखे बुलंद इरादों के साथ खड़ी रहती है।

500 से वर्षों के बाद आज जब भूमि पूजन का कार्यक्रम अयोध्या में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों के द्वारा प्रतिपादित हुआ मानो पूरा विश्व- की सनातन संस्कृति का का प्रादुर्भाव हुआ हो , ” बच्चा बच्चा राम का, मातृभूमि के काम का “ – जैसे नारों के साथ राम भक्तों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर और आरती के गीत गाकर प्रभु श्री राम के मंगल गीत गाए ।

इस अवसर जिला संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद चंदन कुमार अग्रहरी एवं चेतन कुमार श्रीवास्तव , संदीप कुमार गुप्ता, आलोक कुमार जयसवाल ,मनीष कुमार जयसवाल , सोनू जयसवाल, कौशलेंद्र प्रताप ,अनुरोध गुप्ता, भोलू जायसवाल ,सनी कश्यप ऋषभ मिश्रा, पंकज अग्रहरि, संजय जायसवाल सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित रहे ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार वर्मा प्रभात निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह एसआई राम बचन यादव सहित पीएसी के जवान मौजूद रहे।

 

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close