gtag('config', 'UA-178504858-1'); क्या सोनभद्र में भी कोरोना के मामले हो सकते हैं..? - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारसम्पादकीयस्वास्थ्य

क्या सोनभद्र में भी कोरोना के मामले हो सकते हैं..?

#COVID-19

  • सोनप्रभात- सोनभद्र।

कोरोना को हराना है, शासनादेश का पालन करें।


दक्षिणांचल के विभिन्न ब्लॉकों से युवा ग्रामीण मजदूर जाते हैं, दूसरे राज्यों में काम करने।

■ बभनी, म्योरपुर, दुद्धी ब्लॉक से अधिकांश मजदूर गुजरात,महाराष्ट्र,उड़ीसा आदि राज्यों में जाते हैं,काम करने ।

■ घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों का कोई लेखा-जोखा नही।

■ समय के साथ यदि इस विषय पर नही सोचा गया तो हो सकता है सोनभद्र में भी कोरोना संक्रमण का खतरा।

■ ग्राम प्रधान स्तर पर होनी चाहिए रिपोर्ट तैयार, प्रवासी मजदूरों की सूची।

■ हालत खराब होने पर स्वयं प्रवासी मजदूर पहुँच रहे स्वास्थ्य केंद्र। (म्योरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर आ चुका है एक मामला, बाहर राज्य से काम करके आया था युवक)

■ आवश्यकता है ,बाहर से आये / आ रहे प्रवासी मजदूरों के एक रिपोर्ट तैयार करने की।

  • सोनप्रभात समस्त जनपदवासियों से अपील करता है,कि अफवाहों को फैलाने से बचे। घर पर रहे, सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें।
Tags
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close