gtag('config', 'UA-178504858-1'); बभनीः बाजार टोला में अलविदा रमजान व ईद पर्व को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बभनीः बाजार टोला में अलविदा रमजान व ईद पर्व को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

बभनी – सोनभद्र / सोनप्रभात

उमेश कुमार की रिपोर्ट

बभनी, थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार टोला में आज शनिवार को अलविदा रमजान व ईद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में त्योहार को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से अपने अपने घरों में ही मनाने के बारें में चर्चा की गई।


आपको बताते चलें कि बभनी थानाध्यक्ष श्री अविनाश चन्द सिंन्हा के निर्देशन व सब इंस्पेक्टर श्री संजय पाल के अध्यक्षता में बभनी मुख्य कस्बे के बाजार टोला में पीस कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सोसल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री संजय पाल ने कहा कि हमारे देश में कोरोना महामारी एक विकराल रूप धारण कर चुका है और इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है।अब अलविदा रमजान व ईद का पर्व भी आ गया है।हम सब को संकट के इस दौर में मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना है। इस लड़ाई में हम एक दूसरे के सहयोग करेंगे तभी इस लड़ाई में हम जीतेंगे।
उन्होने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव का सर्वोत्तम तरीका समाजिक दूरी का पालन करना व अपने- अपने घरों में सुरक्षित रहना ही है। उन्होने कहा कि हमें हर कीमत पर एक साथ मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना है और शासन प्रशासन का सहयोग करना है।नमाज अपने अपने घरों में ही पढ़ना है। कोरोना को देश से बाहर भगाना है।
बैठक में उपस्थित लोगों ने शासन प्रशासन के सहयोग की स्वीकृति प्रदान की।

इस दौरान डी.पी.गौतम, मुहम्मद पंजतन, शकीर अख्तर, मुहम्मद खलील, परवेज आलम,इकबाल अहमद, रानू, राजा,अय्यूब,फरजन्द अली,रेयाज अली,मौलवी मुहम्मद शफीक सहित अन्य लोग मौजूद रहै।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close