सोनभद्र : आकाशीय बिजली ने ली दो लोगो की जान।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य

घोरावल(सोनभद्र )घोरावल क्षेत्र में रविवार की शाम आकाशीय बिजली ने दो लोगों की जान ले ली। जिसमें एक गृहणी तथा दूसरी रसोईया थी। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग दो ग्रामों में रविवार की शाम साढ़े छह बजे के लगभग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के देवरीखुर्द ग्राम निवासी (60वर्ष) वर्षीय विधवा प्रभु देवी उर्फ कलुई पत्नी भगावन खेत के पास काम कर रही थी वह गोबर फेंक रही थी। उसी दौरान मौसम बिगड़ा। बताया गया कि उसके पास मोबाइल भी था। अचानक तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार तथा कोतवाली निरीक्षक गोपाल जी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना उसके स्वजनों को दे दी गई और पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई। वह देवरीखुर्द गांव में प्राथमिक विद्यालय की रसोईयां भी थी।