मुख्य समाचार
ग्राम पंचायत मलदेवा में असहायों को वितरित किया गया मच्छरदानी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| मलदेवा की ग्राम प्रधान सीता जायसवाल के आवास पर समाजसेवी नवीन कुमार उनकी माता सरिता देवी द्वारा 50 मच्छरदानी का वितरण किया गया , गाँव के ग्रामीण असहायों तथा निर्धन मच्छरदानी पाकर खुश नजर आए, इस मौके पर निरंजन जायसवाल, शिव शंकर प्रजापति, सुरेन्द्र शर्मा, गुलजार , जुल्फेकार सहित लैलून निशा, सलमा बेगम, रमकलिया, बासमती इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे |
