विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने दिया एक दिवसीय धरना ,सौंपा ज्ञापन।

- आरटीओ बैरियर शाहपुर के पास 9:30 बीघा आदिवासीय की जमीन फर्जी बैनामा की जांच की मांग उठी।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|तहसील मुख्यालय पर आज विभिन्न मांगों व सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग को लेकर भाकपा माले के पदाधिकारियों ने आज एक दिवसीय धरना दिया |धरने के दौरान पदाधिकारियों ने क्षेत्र में आदिवासियों के साथ दबंगों माफियाओं,पुलिस प्रशासन व वन विभाग द्वारा किया जा रहा अत्याचार व उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की| धरना उपरांत भाकपा माले के पदाधिकारियों ने अधिवक्ता प्रभु सिंह के नेतृत्व में एसडीएम के पेशकार मालवीय को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन पढ़ कर सुनाया और सौंपा|

इससे पूर्व धरना दे रहे जिला सचिव सुरेश कालों ,प्रभारी बिगन गोंड, जिला अध्यक्ष इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष नोहा भारती ने कहा कि जोरुखाड़ की पीड़िता भुखली देवी को दबंगों ने गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश की गई ,जिससे उसे लंबे समय तक उसे अस्पताल में रहना पड़ा और पुलिस ने पीड़िता के पति व बेटी के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज लिया जो पुलिस के दबंगो से गठजोड़ को दर्शाता है | शाहपुर आरटीओ बैरियर के पास 9:30 बीघा आदिवासी की जमीन फर्जी बैनामा की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठी l वनाधिकार कानून आदिवासी गरीबों को उनकी पुस्तैनी जमीनों पर कानूनी हक देने के बजाय उजाड़ने का जरिया बन गया है |जलाने की लकड़ी ,महुआ सहिज अन्य वनोपज के उपयोग उपभोग के उनके परम्परागत अधिकार छीन लिए गए हैं और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न बढ़ गया है|उनकी मांग है कि वनोपज के उपयोग उपभोग के उनके अधिकार में हस्तक्षेप बन्द किया जाए|वनाधिकार कानून के तहत फिर से आवेदन लेकर गरीब आदिवासियों की उनकी पुस्तैनी जमीनों पर कानूनी हक की गारन्टी की जाए, सर्वे सेटलमेंट योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है आदिवासियों व अन्य गरीबों की जमीन दबंगों ने अपने नाम करा ली है और जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे है इसकी जांच कराकर सही तरीके से सर्वे करकर आदिवासियों की पुस्तैनी जमीन पर कानूनी हक दिया जाए|मनरेगा में परिवार के दो सदस्यों को वर्ष में कम से कम 300 दिन काम और प्रत्येक व्यक्ति को 600 रुपये दैनिक मजदूरी दी जाए|जन वितरण प्रणाली को खत्म करने की साजिशें बन्द की जाए प्रति यूनिट 15 किलो राशन व उसके साथ चना ,दाल , नमक ,खाद्य तेल सहित अन्य जरूरी चीजें दी जाए|दुद्धी क्षेत्र को संविधान की पांचवी अनुसूची में शामिल करते हुए इसे आदिवासी जिला घोषित किया जाए ,साथ ही सोनभद्र जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए|

इस मौके पर धनेश्वर गोंड , बराजमती , भूखली देवी , अनिल गुप्ता , रामकिशुन , शेर सिंह ,बासमती आदि लोग उपस्थित रहें| अध्यक्षता विगन राम गोंड ने किया वहीं संचालन धनेश्वर गोंड ने किया|
