रेणुकूट – आश्रम मोड़ मार्ग आवागमन प्रभावित, रनटोला में पलटी ट्रक।

रेणुकूट – सोनभद्र / यू. गुप्ता / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
रेणुकूट आश्रम मोड़ मार्ग, रनटोला घाटी के पास एक ट्रक पलट जाने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है। सुबह से ही सैकड़ों वाहनों का कतार लगा हुआ है। बड़े वाहनों को दुद्धी से होकर हाथीनाला होते हुए रेणुकूट जाना पड़ रहा है।

रेणुकूट से जा रहे रनटोला घाटी में ट्रक पलट गई है। जिससे कि आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
ट्रकों और छोटी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।
यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। बताते चलें कि इस मार्ग में दुर्घटना होने पर बहुत बार जाम की समस्या आई है, मौके पर तुरंत वाहनों को ना हटाए जाने से जाम काफी बढ़ जाता है, जिससे घंटो घंटो तक लोगों को परेशान होना पड़ता है। नजदीकी थाना क्षेत्र म्योरपुर और पिपरी घटना स्थल से दूर होने के कारण भी कई बार असुविधाएं हुई है।
