बड़ी कार्यवाही – दुम्हान ग्राम में वन भूमि कब्जा कर रहें 60 ग्रामीणो को वनकर्मी नें हिरासत में लिया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र ग्राम पंचायत दुम्हान में लगभग 60 बीघा वन भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा की जानकारी वनकर्मी द्वारा अधिनस्थ डीएफओ को की गई थी ग्रामीणों की संख्या ज्यादा होने पर वन कर्मी असुरक्षित महसूस कर रहे थे,ऐसे में तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा एवं प्रभागीय वन अधिकारी वन क्षेत्र रेणुकूट मनमोहन मिश्रा की अगुवाई में कब्जा कर रहे ग्रामीणों को पीएससी एवं वन कर्मियों के सहयोग से 59 महिलाओं एवं एक पुरुष ग्रामीणों को दुद्धी रेंज परिसर में सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी में रखा गया।

इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार श्रीवास्तव, वन क्षेत्राधिकारी बघाडू रूप सिंह सहित वन कर्मी कन्हैया लाल, सुरेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, राधेश्याम सहित वन कर्मी पुलिस, एवं पीएसी बल के जवान मौके पर मौजूद रहे, भारी सुरक्षा बल के साथ ग्रामीणों को मेडिकल परीक्षण के लिए समाचार लिखे जाने तक भेजा जा रहा था, वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी चल रही थी,आखिर वन रेंजर रेणुकूट क्यों सिकुड़ रहे और जंगलों की अवैध कटान कर खुलेआम पूंजीपति से लेकर ग्रामीण वन भूमि पर कब्जा कर रहे,अगर मैनेज के खेल की उच्चस्तरीय जांच जमीनी स्तर पर हो जाए तो कितने संबंधित कर्मी सलाखों के पीछे होंगे l जंगलों की पड़ताल की जाए तो वन भूमि पर कब्जा से लेकर, अवैध कटान, के कारण वन क्षेत्र कम हुए हैं और आने वाले समय में अगर इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो जंगल सीमित रह जाएंगे l