पिपरी पुलिस ने अपहरण से संबंधित मामले में फरार आरोपी के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही कर नोटिस किया चस्पा।

सोनभद्र / सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य / आशीष गुप्ता
सोनभद्र जनपद के थाना पिपरी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 363, 366 भादवि से सम्बंधित 01 फरार अभियुक्त किशन साहनी पुत्र सरजू साहनी, निवासी चाचा कॉलोनी रेणुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी ।

अवगत कराना है कि थाना पिपरी पर पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त निरन्तर फरार चल रहा है तथा अभी तक मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा है जिसपर मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा डुगडुगी बजवा कर अभियुक्त उपरोक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्त समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पिपरी अजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेणुकूट उ0नि0 शिवकुमार सिंह मय पुलिस बल मौजदू रहे ।
