सोनभद्र : अनपरा में तमंचे के बल पर हुए लूटकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार।

सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र । गत 20 जुलाई को अनपरा स्थित स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा0लि0 में तमंचे के बल हुई 4895 रुपये की लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट के 4895 रुपये नकद, एक 9mm पिस्टल, एक तमंचा, दो जिंदा तथा एक फ़ायरशुदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं।

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि “गत 20 जुलाई को अनपरा स्थित स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा0लि0 के कैशियर सुरेंद्र मुर्मू पुत्र गणेश मुर्मू ने अनपरा थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने दोपहर में तमंचे के बल हुई 4895 रुपये की लूटकांड को अंजाम दिया है। जिस पर क्राइम ब्रांच और अनपरा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर घटना के खुलासे का आदेश दिया गया था। वहीं मंगलवार को संयुक्त पुलिस टीम अनपरा मोड़ पर मौजूद थी तभी मुखबिर की सूचना मिली की 20 जुलाई की घटना में शामिल अपराधी एक बाइक से शक्तिनगर से अनपरा की तरफ आ रहे हैं।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए झुल्लनटाली के पास नाकेबंदी कर बाइक से आ रहे तीनों व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर तीनों व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करते हुए बाइक मोड़ कर भागने लगे तभी फिसल कर गिर गए। पुलिस टीम ने तीनों को घेरकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान तीनों अभियुक्तों के पास लूट के 4895 रुपये नकद, एक 9mm पिस्टल, एक तमंचा, दो जिंदा तथा एक फ़ायरशुदा कारतूस बरामद किया है। सभी अभियुक्तों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
- सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई वीडियो बाईट