मुख्य समाचार
सुनीता चुनी गयी अतिरिक्त कोटेदार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के बीड़र गांव में अतिरिक्त कोटेदार का चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुआ,काफी दिनों से बीड़र गाँव में अतिरिक्त कोटे की दुकान का मांग हो रहा था उपजिलाधिकारी दुद्धी बी.डी.ओ दुद्धी के निर्देश पर ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा का बैठक हुआ,जिसमे गाँव के बुलबुल आजीविका महिला स्वंम सहायता समूह के सुनीता देवी को अतिरिक्त कोटे की दुकान के संचालन के लिये प्रस्ताव पास हुआ। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेशचन्द ,सेक्रेटरी राघवेन्द्र सिंह, बी.एम.एम भोला सिंह समेत स्वंम सहायता समूह के समूह सखी, सदस्यगण समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।