मुख्य समाचार
बीजपुर पुलिस ने चोरी के प्रकरण में 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य / आशीष गुप्ता

थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 75/2022 धारा 379, 511 भादवि से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. चंदन कुमार पूत्र अर्जुन सिंह निवासी बगदोभ, थाना नया गांव, जिला बेगू सराय, राज्य बिहार 2. मोहन कुमार धरिकार पुत्र मिठाई लाल धरिकार, निवासी डोडहर, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र 3. शेरू धरिकार पुत्र सुरेश धरिकार निवासी डोडहर, थाना बीजपुर, सोनभद्र को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायलय भेजा गया ।