gtag('config', 'UA-178504858-1'); सफाईमित्र सुरक्षा चैलेन्ज अभियान के तहत की गई जागरूकता। - सोन प्रभात लाइव
आस-पास

सफाईमित्र सुरक्षा चैलेन्ज अभियान के तहत की गई जागरूकता।

  • 15 वार्डो में मोहल्ला सभा के दौरान हुई परिचर्चा।

विंध्य नगर /सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”

नगर पालिक निगम सिंगरौली स्वच्छता प्रकोष्ठ द्वारा शहर में सफाईमित्र सुरक्षा चैलेन्ज अभियान के तहत विभिन्न ज़ोन के वार्ड क्रमांक 28,43,44,45,32,33,21,18,3,4,8,12,36,37,38 में सफाईमित्रों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरूकता अभियान चलाकर मोहल्ला सभा किया गया। जिसमें नागरिको को सीवर/सेप्टिक टैंक की सुरक्षित होने में भागीदार बनने को प्रेरित किया गया और असुरक्षित सफाई देखने पर 14420 पर कॉल करके या 7610107107 पर व्हाट्सएप करके सूचित करने हेतु बताया गया।


उक्त मोहल्ला सभा मे रहवासियों को प्रत्येक 3 वर्ष में सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु प्रेरित किया जाकर सेप्टिक टैंक में शॉक पिट का निर्माण अनिवार्य रूप से करने हेतु जागरूक किया गया।
निगमायुक्त आरपी सिंह के आदेशानुसार और नोडल अधिकारी सन्तोष पाण्डेय के निर्देशन में स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में जारी अभियान को रहवासियों के बीच पहुचाने की पहल को आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला की अगुवाई में टीम से शैलेन्द्र सिंह,अभय पाण्डेय, नरेंद्र चौबे,विनोद तिवारी,निहाल सिंह,रोहित सिंह,प्रसून पाण्डेय,जितेंद्र शाह,सचिन निगम,प्रदीप तिवारी,राहुल नापित ने अभियान में सहभागिता की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close