कादल के झुमरिया जंगल मे अवैध कब्जे के लिए फिर डाली गई मड़ई,रेंजर ने हटवाया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/सोनभद्र| दुद्धी वन क्षेत्र के रजखड़ बीट के मझौली कंपार्टमेंट नं 4 के 32 बीघे भूमि पर कब्जे मामले में अब तक 102 आदिवासी महिला पुरुष पर कार्यवाही हो चुकी है।मंगलवार देर शाम 59 महिलाओ सहित एक पुरुष को वन अधियम की सुसंगत धाराओं में जेल भी भेजा गया लेकिन बुधवार को पुनः उसी वन भूमि पर महिलाओं के पतियों व अन्य रिश्तेदारों द्वारा कब्जा करने के नियत से मड़ई बनाए जाने की जानकारी मिलने पर हरकत में आये दुद्धी रेंजर संजय कुमार श्रीवास्तव भारी संख्या में वनकर्मियों के साथ मौके पर जाकर आधा दर्जन मड़ई को हटवाया।

क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया था कब्जे की भूमि पर देखरेख के लिए वन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गई है आज सूचना मिलने पर स्थानीय टीम द्वारा मौके पर जाकर मलबे को हटाया गया साथ ही हिदायत दी गई थी दुबारा इस तरह की गलती ना करें।
