दक्षिण भारत के वास्तुकला का अनमोल उदाहरण है कनहर नदी किनारे नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर।

- प्राण प्रतिष्ठा उपरान्त भक्तगणों के दर्शन पूजन के लिए समर्पित होगा मंदिर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र|ॐ श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर अमवार के मूर्ति स्थापना एवमं प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है |तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कलश यात्रा सहित प्राण प्रतिष्ठा ,मूर्ति स्थापना एवमं 31 तारीख प्रसाद व भंडारे का वृहद आयोजन किया गया है | कनहर सिचाईं परियोजना जल एवमं संसाधन विभाग एवम हनुमान मंदिर समिति एवमं कारदायी संस्था एचईएस की ओर आयोजित श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर का उद्घाटन एवमं प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन में क्षेत्र के लोगों को अमूल्य भागीदारी हेतु आमंत्रित किया गया है|

बता दे कि कनहर नदी किनारे नवनिर्मित मंदिर की नक्काशी दक्षिण भारतीय शैली पर किया गया ,बताया जाता है कि यह मंदिर क्षेत्र में वास्तुकला का अनमोल उदाहरण होगा | मंदिर का नजारा ऐसा रमणीक है कि सैलानी निहारते नहीं चूक रहे हैं|