सोनभद्र : पत्रकारों पर फायरिंग करने वाले में एक पुलिस के हत्थे चढ़ा।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य
– बदमाशों द्वारा दो पत्रकारों पर गोली मारने का मामला, पुलिस ने किया खुलासा।

– 14 जुलाई को रात लगभग 20.30 बजे बदमाशों ने मारी थी गोली।
– पत्रकार श्याम सुन्दर पाण्डेय एवं विजय शंकर पाण्डेय को बदमाशों ने मारी थी गोली।
– थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत खलिहारी बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम।
– घटना में बाइक सवार दो बदमाश थे शामिल।
– पुलिस के अनुसार घटना में शामिल दो अभियुक्त बृजेश जायसवाल पुत्र रामचन्द्र जायसवाल निवासी ग्राम पाही, थाना चांद, जनपद कैमूर, भभुआ, बिहार व कृष्णा यादव पुत्र कोमल यादव निवासी डूमरकोन, थाना चैनपुर, भभुआ, बिहार थे शामिल।
– 29 जुलाई को मुखबीर की सूचना पर दरमा मोड़ के पास से अभियुक्त बृजेश जायसवाल को किया गिरफ्तार।
– गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद पिस्टल (.32 बोर) व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।