Sonbhadra News : पेट्रोल पंप की बाउंड्री वॉल गिरने से महिला की मौत, पेट्रोल पंप में तोड़फोड़।

सोनभद्र – सोन प्रभात / अनिल अग्रहरि – आशीष गुप्ता
डाला सोनभद्र (Sonbhadra) स्थानीय डाला पुलिस चौकी (Dala Police Chowki) क्षेत्र के बाड़ी में मुन्नार देवी पेट्रोल टंकी की पिछली बाउंड्री गिरने से एक महिला की मौत और एक बुरी तरह से घायल हो गया।
बाउंड्री वॉल में लगे पानी पाइप से पानी भरते वक्त हुआ हादसा
लगभग 10 फीट ऊंचे बाउंड्री के पीछे लगे पानी की पाइप लाइन से हमेशा पानी भरा जाता था। दोपहर लगभग 2 बजे के बाद पेट्रोल टंकी के पीछे का बाउंड्री अचानक बारिश में पानी जमाव होने के कारण मिट्टी गीली हो जाने से दीवाल गिर गया। दीवाल जमीनी स्तर से लगभग 10 फिट ऊँचाई पर थी, जहां पेट्रोल पंप के पीछले दिवार पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा पेयजल को लेकर पाइप लाइन लगाया गया था और रहवासी ग्रामीणों को पानी भरने के लिए नल लगाए हुए थे।
हमेशा की भांति शुक्रवार को दोनों दम्पत्ति पानी भरने के लिए पहुंचे ही थे कि दीवाल भरभरा कर गिर गयी। जिसमें फूलमती उम्र लगभग 70 वर्ष पत्नी छोटे लाल कोल निवासी डाला बाडी की मौके पर मौत हो गई।
और दुसरे छोटेलाल उम्र लगभग 72 वर्ष पुत्र स्व वंशी लाल कोल निवासी डाला बाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगों ने तत्काल उपचार के हेतु अस्पताल भेजवाया और घटना के स्थानीय ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया।
वीडियो रिपोर्ट यहां देखें
स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़ फोड़ की
पेट्रोल पंप पर स्थानीय लोगो ने उग्र होकर तोड़ फोड़ करते हुए खड़ी चार चक्का वाहन को तोड़ फोड़ कर आग के हवाले तक कर दिया। रहवासियों व परिजनो ने शव को घर पर रखकर मुवाअजा की मांग को लेकर घंटों बैठे रहे। मौके पर मौजूद प्रशासन ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी, चोपन थानाध्यक्ष के के सिंह, ओबरा थानाध्यक्ष मिथिलेश भारद्वाज ,हाथी नाला थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद, डाला चौकी इंचार्ज सुरेशचंद्र द्विवेदी मय फोर्स, साथ ही ओबरा एसडीएम, तहसीलदार सुशील कुमार, लेखपाल अरुणोदय पांडेय, सहित अन्य क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।